January 13, 2025 7:36 pm

Search
Close this search box.

कोरबा: ऑनलाइन सट्टा खिलाते नगदी सहित आरोपी गिरफ्तार……

कोरबा/संवाद36न्यूज : दिनांक 08.04.2023 को सिटी कोतवाली पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली की दुरपा रोड निवासी फरहाद अली उर्फ बाबू नामक युवक लोगों से पैसा लेकर मोबाईल के माध्यम से अवैध रूप से सट्टा खेलवा रहा है। सूचना पर पुलिस अधीक्षक महोदय उदय किरण को अवगत कराकर आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त किया गया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय अभिषेक वर्मा एंव नगर पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा विश्वदीपक त्रिपाठी के मार्गदर्शन पर नगर निरीक्षक रूपक शर्मा एवं सायबर सेल प्रभारी सनत सोनवानी के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस एवं सायबर सेल टीम के द्वारा दुरपा रोड कोरबा पहुंचे जहां फरहाद अली पिता शहादत अली, उम्र 26 वर्ष, निवासी दुरपा रोड कोरबा का अपने जनरल दुकान के पास लोगों से पैसा लेकर मोबाईल के माध्यम से सट्टा खेलाते हुये मिला पुलिस पार्टी को देखकर सट्टा खेलने वाले भाग गये।

फरहाद अली के कब्जे से एक एंड्रायड मोबाईल जिसके वाट्सअप में सट्टा-पट्टी लिखा मिला तथा उसके कब्जे से सट्टा पट्टी की नगदी रकम 30,000 रूपये मिला। आरोपी द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करने से आरोपी के विरूद्ध धारा-6 जुआ अधिनियम के तहत विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।

उपरोक्त कार्यवाही में नगर निरीक्षक रूपक शर्मा एवं सायबर सेल प्रभारी सनत सोनवानी के नेतृत्व में स.उ.नि. राकेश सिंह, प्रधान आरक्षक चक्रधर राठौर, प्र. आर. लक्ष्मीकांत खरसन, आरक्षक नवरतन सिदार, आरक्षक दिनेश श्याम व आरक्षक डेमन ओगरे की सक्रिय भूमिका रही ।

samvad36news
Author: samvad36news

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

Leave a Comment

विज्ञापन बॉक्स

और पढ़े

प्रांत कार्यकारिणी सदस्य क्रीड़ा भारती छत्तीसगढ़ प्रांत रघुराज सिंह उईके के द्वारा क्रीड़ा भारती छत्तीसगढ़ ने क्रीड़ा प्रोत्साहन योजना लिए छत्तीसगढ़ सरकार की कार्ययोजना का किया स्वागत…..

और पढ़े