January 13, 2025 1:44 am

Search
Close this search box.

सामुदायिक फैसिंग के नाम पर लूट रहे किसानों को, आक्रोश

तारकेश्वर पटवा / संवाद 36/कोरबा


कोरबा जिला के उद्यानिकी विभाग का कारनामा

किसानों को गुणवत्ता विहीन सामग्री देकर ऐंठ अनाप शनाप पैसे 


सरकार के किसान हितैषी एवं जनकल्याण कारी योजनाओं के विभाग के अधिकारी लगा रहे पलिता


*कोरबा.* छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के सामुदायिक फेंसिंग योजना 2024 के अंतर्गत लघु एवं सीमांत किसानों को खेतों के चारों ओर फेंसिंग बनाने में आने वाली लागत का 50% अनुदान राशि छत्तीसगढ़ सरकार देगी इस योजना के अंतर्गत प्रति हेक्टेयर पर फेंसिंग में लगने वाली लागत राशि 108970 रूपए निर्धारित की गई है जो सरकार सब्सिडी के रूप में किसानों के खाते में सीधे दे रही है
बाकी के 50% किसान स्वयं वहन करेंगे
सामुदायिक  फेंसिंग योजना अंतर्गत पाली विकासखंड के पोड़ी (लाफा)उद्यानिकी क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्रामों के किसानों को उक्त योजना की लाभ दिलाई गई है
किंतु उद्यानिकी विभाग पोड़ी लाफा (पाली) के अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा जिले के एक वेंडर से शाठ गांठ कर सामग्री सप्लाई का कार्य उसे दिया गया है
किसानों ने बताया कि वे सामुदायिक फेंसिंग योजना के लिए पोड़ी स्थित उद्यान कार्यालय में अपना आवेदन जमा किए थे जहां पर उपस्थित कर्मचारिय ने आवेदन जमा होने के पश्चात  किसानों से संपर्क कर एडवांस में ₹50000 की मांग की उसके बाद ही योजना की लाभ मिलने की बात कही किसानों ने कर्मचारी के कहे अनुसार विभाग के कर्मचारी के अकाउंट में रकम डाले एवं कुछ राशि नगदी के रूप में कर्मचारी को दिए उसके उसके पश्चात उनकी सामुदायिक फेंसिंग योजना की कार्य स्वीकृत हो गई बताया गया
उसके पश्चात  पूर्व से ही  नियोजित वेंडर बेरीवाल स्टोर से गुणवत्ता विहीन समाग्रीयाँ सप्लाई कर दी गई
साथ ही किसानों के खाते में आए 108970 भी बेरीवाल स्टोर के नाम से संचालित रौनक अग्रवाल के खाते में रकम ट्रांसफर कर दी गई
किसानों का कहना है कि जो सामान उनके पास आए हैं वह बाजार में मात्र 50 से ₹60 हजार के लागत में मिल जाएंगे
किंतु विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों के सेटिंग के कारण हमसे यह लूट मचाये है
किसानों ने बताया कि उक्त वेंडर या दुकानदार ने नहीं हमें किसी प्रकार की बिल दी है और ना सामग्री के मूल्य एवं मात्रा के बारे में बताया है
जिसकी शिकायत हेतु आगामी होने वाली कलेक्टर जनदर्शन में जाने की बात कह रहे है l

Rupesh Kanwar
Author: Rupesh Kanwar

Yes

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

Leave a Comment

विज्ञापन बॉक्स

और पढ़े

प्रांत कार्यकारिणी सदस्य क्रीड़ा भारती छत्तीसगढ़ प्रांत रघुराज सिंह उईके के द्वारा क्रीड़ा भारती छत्तीसगढ़ ने क्रीड़ा प्रोत्साहन योजना लिए छत्तीसगढ़ सरकार की कार्ययोजना का किया स्वागत…..

और पढ़े