January 14, 2025 12:40 am

Search
Close this search box.

‘हम राहुल गांधी के आभारी हैं कि…’:सावरकर गौरव यात्रा में ऐसा क्यों बोले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी? जानें

On Savarkar row, Nitin Gadkari says, ‘We should thank Rahul Gandhi as…’

नितिन गडकरी और राहुल गांधी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

हमेशा अपने बयानों और बेबाक बोल से चर्चा में रहने वाले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी इन दिनों फिर सुर्खियों में हैं। इस बार उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लिए बयान दिया है। नितिन गडकरी ने राहुल गांधी को शुक्रिया कहने के लिए कहा। वीर सावरकार पर की गई टिप्पणियों को लेकर कहा कि हम राहुल गांधी के आभारी हैं, कि उन्होंने हमें वीर सावरकर को घर-घर पहुंचाने का मौका दिया। 

नितिन गडकरी ने क्या कहा? 

राहुल गांधी के सावरकर को लेकर दिए गए बयान पर बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर है। भाजपा और शिवसेना मिलकर महाराष्ट्र के हर जिले में वीर सावरकर गौरव यात्रा (Veer Savarkar Gaurav Yatra) निकाल रहे हैं। इस यात्रा के दौरान केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी मंगलवार (4 अप्रैल) को नागपुर में थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने वीर सावरकर का अपमान किया, लेकिन इस अपमान से सावरकर का कद छोटा नहीं हुआ है। गडकरी ने कहा, ‘सावरकर को घर-घर ले जाने का मौका मिला है। इसके लिए हम राहुल गांधी के आभारी हैं कि उन्होंने हमें सच्चाई और सावरकर को घर-घर पहुंचाने का मौका दिया। राहुल गांधी को ये जारी रखना चाहिए।’

राहुल ने अपनी दादी, दादा की कही गई बातों को नहीं पढ़ा 

राहुल गांधी से माफी की मांग करते हुए, नितिन गडकरी ने कहा कि उन्होंने यह नहीं पढ़ा कि उनकी दादी इंदिरा गांधी, दादा फिरोज गांधी ने सावरकर के बारे में क्या कहा। गडकरी ने कहा, ‘यह सावरकर थे जिन्होंने दिखाया कि हिंदुत्व जीवन का एक तरीका है। उन्होंने जाति की बाधाओं को तोड़ दिया।’ 



Source link

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

Leave a Comment

विज्ञापन बॉक्स

और पढ़े

प्रांत कार्यकारिणी सदस्य क्रीड़ा भारती छत्तीसगढ़ प्रांत रघुराज सिंह उईके के द्वारा क्रीड़ा भारती छत्तीसगढ़ ने क्रीड़ा प्रोत्साहन योजना लिए छत्तीसगढ़ सरकार की कार्ययोजना का किया स्वागत…..

और पढ़े