January 13, 2025 5:24 am

Search
Close this search box.

मनरेगा मजदूरों की बढ़ी मजदूरी दर अब मिलेगी इतनी राशि……

कोरबा /संवाद36न्यूज: महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत ग्रामीणों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से ग्राम पंचायतों में रोजगार दिवस मनाया गया जिसमें मनरेगा के तहत 01 अप्रेल 2023 से बढ़ी हुई मजदूरी दर 221 रुपये की जानकारी दी गई. य़ह मजदूरी दर महिला पुरुष दोनों को एक समान मिलेगी.
श्री नूतन कुमार कंवर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कोरबा के द्वारा  सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं कार्यक्रम अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि मनरेगा की जागरूकता हेतु ग्राम पंचायतों में प्रत्येक माह की 07 तारीख को रोजगार दिवस आयोजित किये जाये, जिसके परिपालन में शुक्रवार को ग्राम पंचायतों में रोजगार दिवस मनाया गया.
रोजगार दिवस में तकनीकी सहायक एवं रोजगार सहायकों ने ग्रामीणों को आजादी के अमृत महोत्सव के तहत वृक्षमाला नदीतट सरंक्षण महाअभियान के जानकारी दी. इसके तहत अमृत सरोवर की मेड़ एवं नरवा के किनारे किये जाने वाले वृहद वृक्षारोपण हेतु जागरूकता गतिविधियों की जानकारी दी. रोजगार दिवस में कार्य की मांग, जॉब कार्ड उपलब्ध कराना, शिकायतों का निराकरण, 7 पंजी संधारण, जॉब कार्ड अद्यतन, निर्माण कार्यों के नागरिक सूचना पटल का निर्माण एवं उसके महत्व की जानकारी, मनरेगा की विशेषताएं ,मनरेगा के तहत किये जाने वाले जल सरंक्षण एवं जल संवर्धन सबंधी कार्यों की जानकारी, आधार बेस्ड मजदूरी भुगतान, नैशनल मोबाईल मॉनीटरिंग सिस्टम आदि के विषय में बताया.  ग्राम पंचायत कटबितला, मदनपुर,देवरमाल, अमलडीहा, बंजारी, संडेल,पुरैना, सेन्हा,अरसिया, धवईपुर, लालपुर लेपरा, कुम्हारीसानी, देवपहरी, गुडरूमुडा, जामकछार आदि ग्राम पंचायतों में रोजगार दिवस मनाया गया जिसमें तकनीकी सहायक, रोजगार सहायक सहित ग्रामीण श्रमिक उपस्थित थे.

samvad36news
Author: samvad36news

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

Leave a Comment

विज्ञापन बॉक्स

और पढ़े

प्रांत कार्यकारिणी सदस्य क्रीड़ा भारती छत्तीसगढ़ प्रांत रघुराज सिंह उईके के द्वारा क्रीड़ा भारती छत्तीसगढ़ ने क्रीड़ा प्रोत्साहन योजना लिए छत्तीसगढ़ सरकार की कार्ययोजना का किया स्वागत…..

और पढ़े