कोरबा/दीपका/संवाद36न्यूज
कोरबा पुलिस अधीक्षक उदय किरण ने स्पष्ट निर्देश दिया है,कि आपराधिक किस्म के लोगों को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जाए और उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। इसी कड़ी में कोरबा जिला की दीपका पुलिस ने चार ऐसे बदमाशों को गिरफ्तार किया है,जो क्षेत्र में आतंक का पर्याय बने हुए है। गाली गलौच कर लोगों के बीच भय पैदा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उन्हें जेल के सलाखों के पीछे भेज दिया है। किशन सोनी नामक युवक ने चारों के खिलाफ दीपका थाने में हथियारों से लैस होकर गाली गलौच कर मारपीट करने के साथ ही जान से मारने की धमकी देेने की शिकायत की थी। जिसके आधार पर पुलिस ने चारों को दीपका शराब भट्टी के पास से गिरफ्तार कर लिया। वहां भी उनके द्वारा लोगों को आतंकित किया जा रहा था।