कोरबा/संवाद36न्यूज : – बीते शनिवार से लापता बुजुर्ग महिला का शव आज सोमवार की सुबह गांव के कुछ लोगो ने नदी में तैरते हुए देखा,जिसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
मिली जानकारी के अनुसार जिले के कुसमुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुचेना निवासी वैसाखू राम की पत्नी कुवरिया बाई उम्र लगभग 60 वर्ष बीते शनिवार को खोलार नदी के पर ईंट भट्ठे में काम करने गई हुई थी, देर रात शाम घर नही आई,तो परिजन उसे ढूंढने निकल गए,अगले दिन तक आसपास क्षेत्रों में स्वयं के स्तर पर पतासाजी की जा रही थी,इसी दौरान सोमवार की सुबह कुछ लोगो ने महिला का शव नदी में देखा, परिजन भी मौके पर पहुंचे और कपड़ों के आधार पर महिला की पहचान लापता महिला के रूप में की गई
उपरोक्त मामले की सूचना कुसमुंडा पुलिस को दी गई कुसमुंडा थाना प्रभारी कृष्ण कुमार वर्मा दल बल के साथ मौके पर पहुंचे शव को नदी से बाहर निकाला और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आशंका जताई जा रही है कि नदी पार करते वक्त महिला डूब गई जिससे उसकी मौत हो गई है फिलहाल पोस्टमार्टम के ही पूरा मामला स्पष्ट होगा। आपको बता दें इस क्षेत्र में पानी में डूबने के लगातार कई हादसे हो चुके हैं जिसमें कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।