December 23, 2024 8:11 am

Search
Close this search box.

अंकुश डिक्सेना बने बजरंग दल पाली प्रखंड के संयोजक,बैठक के बाद हुई घोषणा

संवाद 36/कोरबा

*कोरबा/पाली:-* बजरंग दल पाली प्रखंड की बैठक मंगलवार को महामाया मंदिर प्रांगण पाली में संपन्न हुई, जिसमे धर्म रक्षा, गौ रक्षा , सनातन रक्षा सहित कोरबा में 15 दिसंबर को होने वाले त्रिशूल दीक्षा को लेकर चर्चा की गई, साथ ही प्रखंड संयोजक के रूप में अंकुश डिक्सेना को नवीन दायित्व सौंपा गया, नवीन दायित्व मिलने के बाद अंकुश डिक्सेना से संगठन का आभार जताया और संगठन विस्तार सहित संगठन के द्वारा दिए गए कार्यों को पूरी जिम्मेदारी से निभाने की बात कही। बैठक में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पाली खंड सरसंघ चालक परमजीत सिंह छाबड़ा,बजरंग दल जिला संयोजक राणा मुखर्जी,बजरंग दल पूर्व जिला सहसंयोजक दीपक शर्मा,खंड प्रचार प्रचार प्रमुख शंकर दिवान,मंडल महामंत्री तारकेश्वर पटवा,मंडल उपाध्यक्ष मनोज डिक्सेना,रोशन यादव,स्वप्निल तिवारी,प्रीतम पटेल, सूर्या सोनी,ऋषभ जांगड़े,नरेंद्र शर्मा,सुनील साहू,मस्तु कुमार,टिकेश यादव,शैलेन्द्र डिक्सेना, लक्की पटेल,धनंजय यादव,सहित बजरंग दल के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Rupesh Kanwar
Author: Rupesh Kanwar

Yes

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

Leave a Comment

विज्ञापन बॉक्स

और पढ़े

प्रांत कार्यकारिणी सदस्य क्रीड़ा भारती छत्तीसगढ़ प्रांत रघुराज सिंह उईके के द्वारा क्रीड़ा भारती छत्तीसगढ़ ने क्रीड़ा प्रोत्साहन योजना लिए छत्तीसगढ़ सरकार की कार्ययोजना का किया स्वागत…..

और पढ़े