कोरबा/24 अप्रैल 2023/संवाद36न्यूज़: कोरबा विकासखण्ड के सारबहार बारहमासी नाला पर छत्तीसगढ़ शासन द्वारा रूकबहरी एनीकट योजना प्रारंभ की गई है। इस योजना से आसपास के ग्रामीणों को निस्तारी की सुविधा के साथ, भू-जल संवर्धन एवं कृषकों के श्रम के साधन से लगभग 80 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई प्रस्तावित है। जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता ने बताया कि एनीकट का निर्माण पूर्ण होने के साथ ही क्षेत्र के कृषक स्वयं के साधन से लगभग 25 हेक्टेयर क्षेत्र में खरीफ सिंचाई के लिए पानी ले रहे हैं। क्रेडा विभाग द्वारा ग्राम रूकबहरी के कृषकों की आय बढ़ाने के लिए एवं सब्जी खेती को बढ़ावा देने के लिए 40 एचपी क्षमता का सोलर पंप भी स्थापित कर पानी की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। किसानों की सोलर पंप संचालन के लिए गांव के ही शिक्षित ग्रामीण को मानदेय के आधार पर नियुक्त कर जिम्मेदारी दी गई है। सालबहार नाला अंतर्गत एनीकट में साल भर पानी भरा रहता है। जल संसाधन संभाग कोरबा के कार्यपालन अभियंता ने बताया कि किसानों को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराना पहली प्राथमिकता में है। एनीकट के पानी से अनेक किसान सिंचाई भी कर रहे हैं। उक्त पानी का व्यवसायिक उपयोग नहीं किया जा सकता, यदि किसी के द्वारा एनीकट के पानी का निजी उपयोग किया जाता है तो उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही भी की जाएगी।
बारहमासी नाला रोकबहरी एनीकट से किसानों को मिलेगी सिंचाई सुविधा।व्यवसायिक उपयोग प्रतिबंध………
Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
विज्ञापन बॉक्स
और पढ़े
तीन दिवसीय राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता बांधाखार में कल से
December 17, 2024
अंकुश डिक्सेना बने बजरंग दल पाली प्रखंड के संयोजक,बैठक के बाद हुई घोषणा
December 12, 2024
छ ग पटवा नामदेव समाज का त्रैमासिक बैठक कोरबा में संपन्न
December 9, 2024
तारकेश्वर पटवा जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 7 से होंगे प्रत्याशी
December 6, 2024