December 24, 2024 1:55 pm

Search
Close this search box.

राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत किए जाते हैं अनेकों उत्कृष्ट कार्य…. प्रेमचंद पटेल

तारकेश्वर पटवा /संवाद 36 /कोरबा

कोरबा – राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उतरदा में राष्ट्रीय स्वयं सेवकों का सम्मान समारोह वार्षिक सम्मान समारोह का आयोजन विद्यालय प्रबंधन एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उतरदा के द्वारा किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि प्रेम चंद पटेल जिला पंचायत सदस्य कोरबा ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उतरदा के स्वयंसेवकों द्वारा राष्ट्रीय एवं समाज के विकास के लिए उतरदा ही नहीं वरन उतरदा के आस-पास के गांव जैसे बोईदा, रामपुर, चोढ़ा, हरदी बाजार एवं अन्य लगभग 45 से 50 गांव में स्वयंसेवक के स्थानीय इकाई का गठन करने की प्रक्रिया प्रारंभ की है जिससे निश्चित ही हरदी बाजार तहसील के आसपास के गांव में राष्ट्रीय सेवा योजना के इकाई के स्वयंसेवकों के द्वारा सामाजिक जागरूकता एवं राष्ट्रीय एकता तथा पर्यावरण जागरूकता के संबंधित कार्यों का निकट भविष्य में उत्कृष्ट एवं सर्वोच्च प्रदर्शन देखने को मिलेगा। यह हमारे समाज एवं राष्ट्र के लिए अत्यंत ही गौरव का विषय है।
एसएमडीसी अध्यक्ष एवं विधायक प्रतिनिधि पुष्पेंद्र शुक्ला ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना भारत सरकार की बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है। जिसके माध्यम से युवाओं में राष्ट्रीय भावना उत्पन्न होती है।
*विद्यालय के संस्था प्रमुख पी पी अंचल ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना से समाज सेवा के माध्यम से व्यक्तित्व विकास होता है।
कार्यक्रम अधिकारी राकेश टंडन ने समस्त स्वयंसेवकों को प्रेरित करते हुए कहा कि आप अपने आसपास तथा परिचय के जितने लोग हैं उनको राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थानीय इकाई के सदस्य के रूप में चिन्हांकित करें तथा अपने क्षेत्र हरदी बाजार तहसील के आसपास के गांव में सामाजिक जागरूकता अभियान संबंधित विविध कार्यक्रम चलाए जाने के लिए प्रेरित किया। राष्ट्रीय सेवा योजना के इस कार्यक्रम में विद्यालय के उत्तम सिंह मरावी सहायक कार्यक्रम अधिकारी, शीलू ध्रुव सहायक कार्यक्रम अधिकारी महिला इकाई। नरेंद्र कुमार पाटले, नीलिमा सोनी, ममता मांडले, घनश्याम प्रसाद भास्कर, राजेंद्र कैवर्त्य, सुधीर कुमार चंद्रा, वंदना लहरे सहित विद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

Rupesh Kanwar
Author: Rupesh Kanwar

Yes

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

Leave a Comment

विज्ञापन बॉक्स

और पढ़े

प्रांत कार्यकारिणी सदस्य क्रीड़ा भारती छत्तीसगढ़ प्रांत रघुराज सिंह उईके के द्वारा क्रीड़ा भारती छत्तीसगढ़ ने क्रीड़ा प्रोत्साहन योजना लिए छत्तीसगढ़ सरकार की कार्ययोजना का किया स्वागत…..

और पढ़े