रूपेश कुमार कंवर/कोरबा/संवाद36न्यूज
कोरबा: छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग कोरबा द्वारा पोड़ी उपरोंडा ब्लॉक पदाधिकारियों का गठन किया गया । जिसमे ब्लॉक अध्यक्ष _ चंद्रपाल सिंह कंवर जी , उपाध्यक्ष _ महेंद्रपाल सिंह कंवर , महासचिव _ रवीश कंवर संघठन सचिव _ यसपाल सिंह कंवर , संस्कृति सचिव _ सुमन कंवर ,मीडिया प्रभारी _ शुभम कंवर , रिशु प्रशाद , जितेंद्र कंवर जी को सर्व सम्मति से मनोनित किया।
सर्वआदिवासी समाज रूढ़िजन्य संवैधानिक अधिकारों एवं परमपराओं की रक्षा हेतु कार्य करने वाली छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय गैर राजनीतिक संगठन है।