December 23, 2024 11:06 pm

Search
Close this search box.

अरविंद केजरीवाल का मोबाइल जब्त, ED की पूछताछ जारी मुख्यमंत्री निवास के बाहर धारा 144 लागू…….

संवाद36न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली। दिल्ली के कथित शराब घोटाले में सीएम अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. लगातार 9 समन भेजने के बाद ईडी की टीम 10वें समन के साथ गुरुवार शाम केजरीवाल के घर पहुंच गई है. ईडी के संयुक्त निदेशक कपिल राज भी केजरीवाल के आवास पर मौजूद हैं. PMLA की धारा 50 के तहत केजरीवाल का बयान दर्ज किया जा रहा है. ED ने मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल का मोबाइल जब्त कर लिया है। किसी भी वक़्त अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी संभव है।

ईडी के जांच अधिकारी जोगेंद्र सीएम केजरीवाल से पूछताछ कर रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक, उनके घर की भी तलाशी ली जा रही है. इस बीच केजरीवाल की लीगल टीम ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर दी है जहां हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती दी गई है. इस बीच दिल्ली के कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज भी केजरीवाल के घर के बाहर पहुंच गए हैं. उन्होंने कहा कि केजरीवाल को गिरफ्तार करने की तैयारी है. आज ही दिल्ली हाईकोर्ट ने इस मामले में अहम टिप्पणी करते हुए कहा था कि सीएम केजरीवाल को गिरफ्तारी से राहत नहीं है.

इस बीच पंजाब के सीएम भगवंत मान ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, ‘भाजपा की राजनीतिक टीम (ED) .,केजरीवाल की सोच को कैद नहीं कर सकती…क्योंकि AAP ही BJP को रोक सकती हैं.. सोच को कभी भी दबाया नहीं जा सकता’

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली शराब नीति केस में हाईकोर्ट में गिरफ्तारी से राहत नहीं मिलने के बाद गुरुवार को ED की टीम शाम 7 बजे उनके घर 10वां समन देने के लिए पहुंची। टीम के पास सर्च वारंट भी है।

इस दौरान सीएम आवास के आसपास काफी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। केजरीवाल घर पर मौजूद हैं। ईडी सूत्रों के मुताबिक, उनसे पूछताछ की जा रही है। इस बीच आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि उन्हें गिरफ्तार करने की तैयारी है। पुलिस ने सौरभ को सीएम आवास के अंदर नहीं जाने दिया गया। सूत्रों की मानें तो ED की पूछताछ में के. कविता ने केजरीवाल का नाम लिया है। इसके बाद यह कार्रवाई की गई। इस बीच केजरीवाल की लीगल टीम सुप्रीम कोर्ट पहुंची है। टीम ने सुनवाई के लिए अर्जेंट लिस्टिंग करने की मांग की है। इससे पहले दोपहर 2.30 बजे दिल्ली हाईकोर्ट ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली शराब नीति केस में गिरफ्तारी से राहत देने से इनकार कर दिया था।

samvad36news
Author: samvad36news

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

Leave a Comment

विज्ञापन बॉक्स

और पढ़े

प्रांत कार्यकारिणी सदस्य क्रीड़ा भारती छत्तीसगढ़ प्रांत रघुराज सिंह उईके के द्वारा क्रीड़ा भारती छत्तीसगढ़ ने क्रीड़ा प्रोत्साहन योजना लिए छत्तीसगढ़ सरकार की कार्ययोजना का किया स्वागत…..

और पढ़े