कोरबा/24 अप्रैल 2023/संवाद36 न्यूज
श्री प्रदीप शर्मा मुख्यमंत्री के सलाहकार, योजना, नीति, कृषि एवं ग्रामीण विकास छत्तीसगढ़ शासन एक दिवसीय कोरबा प्रवास पर रहेंगे। वे 25 अप्रैल को रायपुर से प्रस्थान कर प्रातः 10 बजे ग्राम कापूबहरा पहुचेंगे और यहां रीपा एवं गौठान का निरीक्षण उपरांत स्वसहायता समूह के सदस्यों से चर्चा करेंगे। अपराह्न 01 बजे से 02ः30 बजे तक वे कोरबा में गौठान, रीपा एवं नरवा की अद्यतन स्थिति, राजीव युवा मितान योजना के संबंध में बैठक लेंगे। अपराह्न 03ः30 बजे वे कोरबा से जशपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।