December 23, 2024 11:12 pm

Search
Close this search box.

Delhi :पात्र दिव्यांगों को मिलेगी मोटरचालित ट्राई-साइकिल, ‘सुगम्य सहायक योजना’ को दिल्ली कैबिनेट की मंजूरी

Delhi : Eligible Divyang will get motorized tri-cycle

सौरभ भारद्वाज
– फोटो : ANI

विस्तार

दिव्यांगों की राह आसान करने के लिए मंगलवार को दिल्ली कैबिनेट ने ‘सुगम्य सहायक योजना’ को मंजूरी दी। इस योजना के तहत समाज कल्याण विभाग की ओर से पात्रों को मोटरचालित ट्राई-साइकिल दी जाएंगी। साथ ही, स्मार्ट छड़ी, कान की मशीन व व्हीलचेयर भी मिलेगी। 

बैठक के बाद स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बताया कि दिव्यांगों को ये उपकरण मुहैया कराने के लिए एजेंसी के साथ पांच साल के लिए करार किया जाएगा और समाज कल्याण विभाग विभिन्न इलाकों में शिविर लगाकर उपकरण बांटेगा।

योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए दिल्ली सरकार ने कुछ नियम तय किए हैं। इसके तहत आवेदक को 40 फीसदी या उससे अधिक दिव्यांग होना चाहिए। इसके लिए प्रमाणपत्र या दिव्यांग अधिकार अधिनियम, 2016 के प्रावधानों के अनुसार अधिकृत चिकित्सा संस्थान की ओर से जारी यूडीआईडी कार्ड मान्य होगा। आवेदक को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली का निवासी होना चाहिए। परिवार की सभी स्रोतों से कुल वार्षिक आय 8 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए। 

आवेदक को तीन वर्षों के दौरान किसी अन्य राज्य सरकार, केंद्रशासित प्रदेश, केंद्र सरकार या अन्य किसी स्रोत से सामान्य या अन्य योजना का लाभ न मिला हो। हालांकि, 12 साल से कम उम्र के बच्चों को व्हीलचेयर, ट्राई-साइकिल को छोड़कर अन्य उपकरण प्राप्त करने के लिए कोई सीमा नहीं लगाई गई है। आवेदकों के पास आधार कार्ड होना अनिवार्य है, लेकिन आवेदक या माता-पिता या अभिभावक को एक अंडरटेकिंग देनी होगी कि उन्होंने किसी अन्य राज्य सरकार, केंद्र शासित प्रदेश, केंद्र सरकार या अन्य किसी स्रोत से सामान या अन्य वस्तु का लाभ नहीं उठाया है।

वकीलों के लिए जारी रहेगी लाइफ-मेडिक्लेम इंश्योरेंस पॉलिसी

राजधानी में वकीलों के लिए लाइफ और मेडिक्लेम इंश्योरेंस पॉलिसी को जारी रहेगी। कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री अधिवक्ता कल्याण योजना को जारी रखने की मंजूरी दी गई है। इस योजना के तहत पंजीकृत वकीलों को 10 लाख तक के जीवन बीमा के साथ ही वकीलों व दो आश्रित बच्चों को पांच लाख रुपये तक का मेडिक्लेम मिलता है। 

कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बताया कि सरकार ने वादा पूरा करते हुए वकीलों व उनके परिवारों (पत्नी व 25 साल तक बच्चे) के लिए लाइफ इंश्योरेंस और मेडिक्लेम पॉलिसी को आगे बढ़ा दिया है। सभी 6 जिला अदालतों में प्रिंटर ई-लाइब्रेरी की सुविधा और प्रत्येक जिले में अधिवक्ताओं और स्टाफ कर्मचारियों के लिए क्रेच सुविधा को जल्द शुरु करने के लिए प्रस्ताव रखा गया था जिसे कैबिनेट बैठक में व्यय की स्वीकृति दी गई है। 

Source link

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

Leave a Comment

विज्ञापन बॉक्स

और पढ़े

प्रांत कार्यकारिणी सदस्य क्रीड़ा भारती छत्तीसगढ़ प्रांत रघुराज सिंह उईके के द्वारा क्रीड़ा भारती छत्तीसगढ़ ने क्रीड़ा प्रोत्साहन योजना लिए छत्तीसगढ़ सरकार की कार्ययोजना का किया स्वागत…..

और पढ़े