Former US President Donald Trump
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इन दिनों एक एडल्ट स्टार को पैसों का भुगतान करने के मामले में मुकदमे का सामना कर रहे हैं। अब भारतीय अमेरिकी मूल के एक वकील ने दावा किया है कि डोनाल्ड ट्रंप की परेशानी जल्द खत्म नहीं होने वाली है और उनकी कानूनी लड़ाई लंबी चलेगी। भारतीय मूल के वकील ने दावा किया है कि अगर वह मुकदमे में दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें राष्ट्रपति की माफी मिलने की उम्मीद भी कम है।
2024 के बाद तक खिंच सकता है ये मामला
बता दें कि एडल्ट स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स मामले में डोनाल्ड ट्रंप मैनहट्टन कोर्ट में पेश हुए। इस दौरान कोर्ट में ग्रैंड ज्यूरी के आरोपों को पढ़ा गया। ज्यूरी ने ट्रंप पर कुल 34 आरोप लगाए हैं। सुनवाई के बाद ट्रंप पर 1.22 लाख डॉलरका जुर्माना लगाया गया है। डोनाल्ड ट्रंप रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार भी हैं। भारतीय अमेरिकी मूल के वकील रवि बत्रा ने बताया कि अगर यह मामला दो साल या उससे ज्यादा समय तक चले तो हैरानी नहीं होनी चाहिए। इसका मतलब ये है कि 2024 में जब राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होंगे, उस वक्त हो सकता है कि इस मामले में ट्रायल चल ही रहे हों।
भारतीय मूल के वकील ने बताया कि अगर 2024 में ट्रंप राष्ट्रपति चुनाव जीत भी जाते हैं तो भी उन्हें राष्ट्रपति की माफी नहीं मिल पाएगी और वह सिर्फ अपनी सजा को कुछ समय के लिए टाल ही सकेंगे, क्योंकि संघीय अपराध में ही राष्ट्रपति की माफी लागू हो सकती है लेकिन यह मामला न्यूयॉर्क राज्य अपराध का मामला है, ऐसे में न्यूयॉर्क के गवर्नर ही इस मामले में माफी दे सकेंगे। न्यूयॉर्क वामपंथियों का गढ़ माना जाता है और वहां वाम सरकार के ही सत्ता में आने की ज्यादा संभावना है। ऐसे में बतौर रिपब्लिकन भी ट्रंप को यहां से राहत की उम्मीद कम है।
ये भी पढ़ें- Donald Trump: गिरफ्तारी के बाद पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप रिहा, अदालत ने लगाया 1.22 लाख डॉलर का जुर्माना
क्या है पूरा मामला
यह मामला साल 2006 का है। एडल्ट स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि ट्रंप ने उसका शारीरिक शोषण किया था और उसे चुप रहने के एवज में एक लाख तीस हजार डॉलर दिए गए थे। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि स्टॉर्मी को साल 2016 में पैसों का भुगतान किया गया और ट्रंप के तत्कालीन वकील माइकल कोहेन ने राष्ट्रपति चुनाव से एक महीने पहले ही स्टॉर्मी को चुप रहने के लिए पैसों का भुगतान किया था। ट्रंप पर आरोप हैं कि स्टॉर्मी को किए गए भुगतान के पैसों को लीगल फीस के तौर पर रिकॉर्ड में दर्ज किया गया। साथ ही इसे अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव के नियमों का भी उल्लंघन माना गया क्योंकि ट्रंप ने मतदाताओं को लुभाने के लिए इस मामले को दबाया।