December 26, 2024 11:48 am

Search
Close this search box.

कंवर युवा महोत्सव एव सियान समारोह पेंड्रा राज में भव्य कार्यक्रम सम्पन्न……..

संवाद36न्यूज/बिलासपुर/पेंड्रा

आमाडाँड 18/02/2024: सातगढ़ कंवर समाज के युवा प्रभाग द्वारा “युवा महोत्सव एवं सियान सम्मान समारोह” का आयोजन किया गया । सबसे पहले  ठाकुर देव का पूजन किया गया।वीर सीताराम कंवर, विवेकानंद युवाओं के प्रेणाश्रोत, डॉक्टर भीम राव अंबेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया,जिसमे युवा पीढ़ी द्वारा समाज के सभी सियान बुजुर्ग वर्ग, प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं, खुद का हुनर बाज, व्यवसाय करने वाले को सम्मानित किया गया उनके द्वारा समाज में किए गए कार्य को सराहा गया एवं समारोह में समाज के डॉक्टर टीम ने मिलकर निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया जिसमे लोग चिकित्सा संबंधी लाभ उठाए , जिसमे डॉक्टर देवेंद्र पैकरा शिशु रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर शशि पैकरा जिला आयुर्वेद अधिकारी, डॉक्टर वंदना पैकरा दंत रोग विशेषज्ञ सभी ने अपनी सेवाए निशुल्क प्रदान किए,साथ ही बच्चों के द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, साथ ही कंवर समाज के शादी में विहाव गीत एवं सुआ गीत डॉक्टर सुभद्रा पैकरा एवं साथी के द्वारा प्रस्तुति दिया गया एवं समारोह को श्री जीवनधर सिंह पैकरा डाइट पेंड्रा, सुरेंद्र सिंह पैकरा सेवा निवृत डीएफओ, श्री सत्यजीत कंवर उप संचालक कृषि, सातगढ़ कंवर युवा प्रभाग संरक्षक श्री महिपाल सिंह कंवर, सचिव रूपेश सिंह कंवर, अध्यक्ष विजय प्रभात कंवर, केंद्रीय अध्यक्ष छत्रपाल कंवर, श्री गणराज कंवर जी , ममता पैकरा जनपद पंचायत अध्यक्ष, पवन पैकरा आदि ने संबोधित किया कहा कि समाज को शिक्षा ग्रहण केवल शासकीय सेवा प्राप्त करने हेतु ना करें बल्कि सामाजिक आर्थिक एवं अन्य सेवाओं के रूप में भी करें , कृषि विभाग के उपसंचालक ने खेती में फसल परिवर्तन की जानकारी दी, साथ ही समाज के उत्थान के बारे में भी बताया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री छत्रपाल सिंह कंवर, विशिष्ट अतिथि पेंड्रा गढ़ के समस्त इकाई चक के पदाधिकारी एवं अध्यक्षता श्री महिपाल सिंह कंवर, श्री विजय प्रभात कंवर की उपस्तिथि में सम्पन्न हुआ जिसमे युवा समिति के सदस्य श्री सुरेन्द्र सिंह पैकरा, सचिव श्री कोमल चंद पैकरा, दिनेश सिंह पैकरा, कृष्ण कुमार कंवर गजाधर पैकरा लाटा, नरेंद्र पाल कंवर, परमान कंवर युवा संरक्षक, रूपेश पैकरा, सुरजीत पैकरा, परमजीत पैकरा, शिरबल पैकरा, चंद्रनिकेश पैकरा , संतोष पैकरा, मनीष कंवर, अजय पैकरा, सेवा सिंह , देवशरण पैकरा, त्रिभुवन कंवर, भूपत पैकरा, जनक पैकरा, रामनरेश पैकरा, नारायण कंवर,नागेंद्र कंवर, राजेश पैकरा, अशोक पैकरा, सहदेव पैकरा,रामभुवन दरपन ,जयलाल पैकरा, जय सिंह बांडा , बृजभान पैकरा, सुकसेन पैकरा, विधय पैकरा, महिला प्रभाग से श्रीमती अनिता कंवर, अनुपमा पैकरा, सविता पैकरा , रंजीता पैकरा, सीता पैकरा, शशि पैकरा, बसंतपुर सरपंच सजन कुंवर,राकेश कुंवर जनपद सदस्य, एवं समस्त युवा साथी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पेंड्रा गढ़ कंवर समाज के सचिव श्री नारायण सिंह पैकरा एवं आभार व्यक्त युवा समिति के सचिव श्री कोमल चंद ने किया।एवं पेंड्रा क्षेत्र के भारी संख्या में समाज के सदस्य उपस्थित थे।

samvad36news
Author: samvad36news

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

Leave a Comment

विज्ञापन बॉक्स

और पढ़े

प्रांत कार्यकारिणी सदस्य क्रीड़ा भारती छत्तीसगढ़ प्रांत रघुराज सिंह उईके के द्वारा क्रीड़ा भारती छत्तीसगढ़ ने क्रीड़ा प्रोत्साहन योजना लिए छत्तीसगढ़ सरकार की कार्ययोजना का किया स्वागत…..

और पढ़े