कार्यवाहक मेयर शैली ओबरॉय
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मेयर चुनाव की प्रक्रिया इस हफ्ते शुरू होने की पूरी संभावना है। इस माह के आखिरी सप्ताह की शुरुआत में मेयर चुनाव भी होना लगभग तय है। मेयर शैली ओबरॉय का कार्यकाल 31 मार्च को समाप्त हो गया है। डीएमसी एक्ट के मुताबिक, अगले मेयर का चुनाव होने तक वह मेयर की जिम्मेदारियों को निर्वहन करेंगी। इधर स्थायी समिति का चुनाव हाईकोर्ट के फैसले के अधीन है। 24 अप्रैल को इस पर सुनवाई होनी है।