राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच बुधवार (पांच अप्रैल) को गुवाहाटी में आईपीएल-16 का आठवां मुकाबला खेला जाएगा। सनराइजर्स हैदराबाद को बड़ी शिकस्त देने के बाद आत्मविश्वास से भरी राजस्थान की टीम पंजाब किंग्स की कड़ी चुनौतियों का सामना करने उतरेगी। हैदराबाद के खिलाफ रॉयल्स ने 72 रन से मैच जीता था और पिछले साल की उपविजेता टीम ने हर विभाग में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल, इंग्लिश बल्लेबाज जोस बटलर और कप्तान संजू सैमसन शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और तीनों ही बल्लेबाजों ने हैदराबाद के खिलाफ अर्धशतक लगाए थे।
राजस्थान की टीम गुवाहाटी को अपने दूसरे घरेलू स्थल के रूप में यहां दो मुकाबले खेलेगी। रॉयल्स की बल्लेबाजी में गहराई है और उनके बल्लेबाज किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की धुनाई कर सकते हैं। जायसवाल ने पिछले मैच में 37 गेंद में 54 रन की पारी खेली थी और अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीता था। वहीं, बटलर ने पिछल सत्र में सर्वाधिक रन बनाए थे और उन्होंने अपनी पुरानी फॉर्म को जारी रखते हुए हैदराबाद के खिलाफ 22 गेंद में 54 रन की आक्रामक पारी खेली थी।