December 24, 2024 2:18 pm

Search
Close this search box.

कोरबा: नाश्ते के बाद अचानक बिगड़ी तबियत 2 मासूमों की मौत परिवार के अन्य सदस्यों की इलाज जारी………

संवाद36न्यूज/कोरबा

उरगा: कोरबा जिले में एक ही परिवार के 7 लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए, जिनमें से दो मासूम भाई-बहन की मौत हो गई है, इसके बाद से गांव में हड़कंप मच गया है। बाकी सभी का मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आईसीयू में इलाज जारी है।

जानकारी के मुताबिक यह मामला उरगा क्षेत्र का है, जहां गिधौरी गांव निवासी श्रवण कुमार के परिवार में पत्नी राजकुमारी, दो बेटे और बेटी थे। सभी लोग रविवार सुबह करीब 9 बजे रोटी खाने के साथ ही चाय पी रहे थे। उनके साथ पड़ोस में रहने वाले दो अन्य बच्चे भी नाश्ता करने पहुंचे थे। नाश्ता करने के बाद श्रवण कुमार के बेटे और बेटी बाहर खेलने के लिए चले गए। कुछ देर बाद बच्चों के मुंह से झाग निकलने लगा तो वह दौड़कर घर पहुंचे और अपने माता-पिता को इसकी जानकारी दी। इसी बीच एक-एक कर सभी की तबीयत बिगड़ने लगी। यह देखकर परिजनों ने डायल-112 को सूचना दी।
अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही श्रवण कुमार की बेटी अमृता कंवर 4 साल, की मौत हो गई। वहीं उसके बेटे अनंत की हालत गंभीर बनी हुई थी। उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया था, जहां दोपहर में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।वहीं श्रवण उसकी पत्नी राजकुमारी, उसके एक और बेटे देवव्रत कुमार, भाई के बच्चे सेमकरण और तेजस्वनी का अस्पताल में उपचार जारी है। फूड प्वाइजनिंग के शिकार परिवार से मिलने के लिए कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत जिला अस्पताल पहुंची। उन्होंने सभी का हाल जाना और हौसला बढ़ाया।

samvad36news
Author: samvad36news

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

Leave a Comment

विज्ञापन बॉक्स

और पढ़े

प्रांत कार्यकारिणी सदस्य क्रीड़ा भारती छत्तीसगढ़ प्रांत रघुराज सिंह उईके के द्वारा क्रीड़ा भारती छत्तीसगढ़ ने क्रीड़ा प्रोत्साहन योजना लिए छत्तीसगढ़ सरकार की कार्ययोजना का किया स्वागत…..

और पढ़े